Saturday, July 6, 2024
HomeNewsपतंजलि आयुर्वेदिक की 5 दवाइयों पर रोक

पतंजलि आयुर्वेदिक की 5 दवाइयों पर रोक

आयुर्वेदिक और यूनानी लाइसेंसिंग अथॉरिटी उत्तराखंड ने दिव्या फार्मेसी जोकि योगा गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदा की यूनिट है पर पांच दवाइयों के निर्माण पर रोक लगा दी है जिन दवाइयों पर रोक लगाई गई है उसमें Divya Madhugrit, Divya Eyegrit Gold, Divya Thyrogrit, Divya BPgrit, and Divya Lipidom शामिल है रोक एक कंप्लेंट के आधार पर लगाई है केरला के आई स्पेशलिस्ट केवी बाबू उन्होंने आरोप लगाया था कि दिव्या फार्मेसी ने ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज के कुछ रूल्स का उल्लंघन किया है और उन्होंने अपनी दवाइयों की एडवर्टाइजमेंट में लिखा है कि वह बीपी ब्लॉक के डायबिटीज को ठीक कर देगी

आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी, उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने को कहा है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गॉइटर (घेघा), ग्लूकोमा और हाई कलेस्टरॉल के इलाज में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। इनका नाम है Divya Madhugrit, Divya Eyegrit Gold, Divya Thyrogrit, Divya BPgrit, and Divya Lipidom.

इस केस में पतंजलि ने बताया कि उन्होंने सितंबर में लाइसेंस अथॉरिटी को एक पत्र लिखा था जिसमें एडवरटाइजमेंट्स ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज के बारे में सारे जवाब दे दिए थे उस लेटर में उन्होंने कहा कि उनके ‍ˈप्रॉडक्‍ट्‌स लेवल पर वही लिखा जा रहा है जिसकी अनुमति अथॉरिटी ने दे रखी है या लाइसेंस दे रखा है वह चीजें अलग-अलग है ऐसा कुछ भी नहीं है
पतंजलि  ने कहा कि हम लेवल पर वही लिख रहे हैं जिसकी अनुमति उन्हें आयुर्वेदिक लाइसेंस अथॉरिटी ने दे रखी है | पतंजलि ने यह भी कहा कि यह उनके खिलाफ षडयंत्र है इसका डटकर मुकाबला करेंगे और कानूनी रास्ता अपनाएंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »